मुगलसराय में चोरों का आतंक: ऑटो चालक के घर से ढाई लाख के गहने और नकदी चोरी, CCTV में कैद हो गया है चोर

कुड़ा बाजार शाहकुटी इलाके में ऑटो चालक राजेंद्र प्रसाद के घर में करीब 2 बजे घुसे चोर
शादी में मिले गहने, बच्चों की चांदी की कटोरी और नकदी पर हाथ साफ
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुड़ा बाजार शाहकुटी इलाके में बीती रात चोरों ने एक ऑटो चालक के घर में सेंध लगाकर ढाई लाख रुपये के गहने और 8000 रुपये नकद चुरा लिए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक राजेंद्र प्रसाद के घर में रात करीब दो बजे चोरी हुई। चोरों ने मनीष कुमार की बहन की शादी में मिले गहनों और बच्चों की चांदी की कटोरी समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर में खटपट की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुली और शोर मचाया गया। उन्होंने भागते हुए चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह टोटो (बैटरी रिक्शा) से फरार हो गया। इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि यह घटना कोई पहली नहीं है। जलीलपुर चौकी क्षेत्र में पहले भी आयुष्मान आरोग्य सेंटर, कटेसर पंचायत भवन से लैपटॉप और प्रिंटर, तथा एक सीआरपीएफ जवान के घर से लाखों का सामान चोरी हो चुका है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डीआईजी और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों के बावजूद चोरों पर काबू नहीं पाया जा सका है। चौकी प्रभारी पर भी सवाल उठने लगे हैं, जो इन लगातार हो रही वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। लेकिन तब तक क्षेत्रवासियों की नींद हराम हो चुकी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*