दो लुटेरों को रिवाल्वर और कारतूस के साथ चकरघट्टा पुलिस ने पकड़ा
अमरा भवानी मंदिर के पास श्रद्धालुओं से हुयी थी लूट
धमका कर लूट लिया था वीडियो कैमरा और मोबाइल
गंगापुर चौराहे से दोनों अभियुक्तों को दबोचा
तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे से बुधवार को गश्त के दौरान अमरा भवानी मंदिर के पास दर्शनार्थियों से लूट में शामिल अभियुक्तों को रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अमरा भवानी मंदिर के पास पिछले शुक्रवार को सायं काल बाइक सवार चार बदमाशों ने असलहा दिखाकर दर्शन पूजन करके लौट रहे श्रद्धालुओं का वीडियो कैमरा और मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित लोगों के द्वारा दी गई तहरीर पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि सोनभद्र जिले के रावर्टसगंज कोतवाली के रहने वाले रामनारायण अपने दोस्त महेश प्रजापति को रिश्तेदार हर्ष तिवारी के साथ अमरा भवानी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए हुए थे। उसके बाद वे लोग घर लौट रहे थे, कुछ दूरी पर जाने के बाद अचानक दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर घेर लिया था और असलहा दिखाकर वीडियो कैमरा और चार मोबाइल छीन लिए, विरोध करने पर बदमाशों उनके साथ मारपीट की गई। घटना के बाद सहमे पीड़ित लोगों ने थाने में जाकर आप बीती सुनाई , तहरीर के आधार पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश में जगह- जगह मुखबिर लगा दिया।
बुधवार को दोपहर में गंगापुर के चौराहे पर गश्त के दौरान दोनों अभियुक्तों को एक रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़ा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*