जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया से 2 और इलिया से 1 वारंटी गया जेल, पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने भी दो वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगा रखा था। इसी क्रम में वांछित अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के अभियुक्तों को धर दबोचा।
 

जानिए किन-किन मामलों में थे वांछित

इलिया पुलिस ने मुन्ना को भेजा जेल

चकिया पुलिस ने  रियाज व राजकुमार को भेजा जेल

रविवार के दिन चंदौली जिले के चकिया व इलिया थाना इलाके की पुलिस ने भी वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा। इलिया पुलिस ने एक तो चकिया पुलिस ने 2 वारंटियों को पकड़ने में सफलता पायी।

चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने भी एक वारंटी को गिरफ्तार करके जेल भेजने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि 1989 में दर्ज एक मामले में मुन्ना पुत्र जंगी हरिजन के खिलाफ चकिया अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट से वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इसी क्रम में इलिया पुलिस ने रविवार को सुबह 8:00 बजे के आसपास उसे दबोच लिया और कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के अलावा उपनिरीक्षक मोतीलाल मौर्य और हेड कांस्टेबल रमेश यादव और अमित कुमार शामिल थे।

Chakia Eliya police

इसके साथ ही चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने भी दो वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगा रखा था। इसी क्रम में वांछित अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के अभियुक्तों को धर दबोचा।

चकिया कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी और उनके टीम द्वारा कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट से संबंधित वारंटी रियाज पुत्र स्वदेशी को लतीफशाह गांव से सुबह 9:30 बजे और राजकुमार पुत्र नरोत्तम मल्लाह को 10:00 बजे के आसपास उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

Chakia Eliya police

 जानकारी में बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमाती वारंटी जारी हुआ था, क्योंकि दोनों काफी दिनों से पुराने मामले में वांछित थे और उनके खिलाफ कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।

 इनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में चकिया के थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के अलावा उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा तथा कांस्टेबल सूरज यादव शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*