चकिया पुलिस ने पकड़े 2 गांजा तस्कर, बिहार के रहने वाले हैं दोनों शातिर
बाइक से करते हैं गांजे की सप्लाई
5 किलो से अधिक गांजा बरामद
उसरी शाहपुर चौमुहानी से हुयी दोनों की गिरफ्तारी
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस में गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है और मोटरसाइकिल से झोले में छुपा कर ले जाए जा रहे गांजे को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने बिहार के रहने वाले 2 सक्रिय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 5 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ के रोकथाम के क्रम में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 03 नंवबर 2023 को उसरी शाहपुर चौमुहानी से दो गांजा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
इस दौरान पुलिस ने श्यामनारायण राजभऱ पुत्र कन्हैया राजभर निवासी ग्राम भालु बुढ़न थाना चैनपुर और भोनू कुमार पुत्र विजयमल राजभऱ निवासी ग्राम भालुबुढ़न थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार को 5.700 किलोग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी और गांजे की बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 316/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।
पकड़े गए गांजा तस्कर-
1.श्यामनारायण राजभऱ पुत्र कन्हैया राजभर निवासी ग्राम भालु बुढ़न थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार।
2. भोनू कुमार पुत्र विजयमल राजभऱ निवासी ग्राम भालुबुढ़न थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार।
विवरण बरामदगीः-
1.5.700 कि.ग्रा. अवैध गांजा
2.एक अदद मोटर साइकिल टी0वी0एस अपाची
इन गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के साथ उप निरीक्षक दुर्गा दत्त यादव, दिनेश चंद्र पटेल और शिवजी यादव के साथ हेड कांस्टेबल नंदलाल सरोज, जल भरत यादव और अरुण कुमार वर्मा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*