जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा, असलहे के साथ हुआ अरेस्ट

पुलिस ने इसके पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा (315 बोर) बरामद किया।   पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद  उसके अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

 चेकिंग के दौरान मिर्जापुर के एक व्यक्ति को पकड़ा

अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

चोरी की  मोटरसाइकिल के साथ अरेस्ट

चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान एक अवैध 315 बोर के हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि चकिया पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों वह अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों के तलाशी की जा रही थी। तलाशी के दौरान जब एक व्यक्ति सुबह 3:20 बजे भोर में कहीं जा रहा था, तभी उसे पकड़ा गया। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कालिकाधाम कॉलोनी से शिव कुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय पन्ना लाल सैनी निवासी खुतबा पहाड़ी थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को धर दबोचा।

पुलिस ने इसके पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा (315 बोर) बरामद किया।   पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद  उसके अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकिया पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मिथिलेश कुमार तिवारी, दिनेश चंद्र पटेल, राम कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*