जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुखबिर की सूचना पर रामबाबू गिरफ्तार, चकिया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भेजा जेल

चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त किया है ।
 

मुखबिर की सूचना पर रामबाबू गिरफ्तार

चकिया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भेजा जेल
 

चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त किया है । जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या  231/2021 धारा 452,354,323,504 भारतीय दंड विधान में नामित वांछित अभियुक्त रामबाबू पुत्र स्वर्गीय राम मूरत निवासी ग्राम अमरा दक्षिणी थाना चकिया जनपद चंदौली को चतुरीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। जब अभियुक्त की तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस  व 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या 29/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव सहित उप निरीक्षक विपिन सिंह, कांस्टेबल विनय पांडेय, कांस्टेबल शिवांशु सिंह, कांस्टेबल शंभू नाथ निषाद ,कांस्टेबल विनय कुमार सिंह सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*