अवैध शराब के साथ रामदयाल गिरफ्तार, चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ रामदयाल गिरफ्तार
चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के चकिया पुलिस द्वारा 384 ट्रेटा पैक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढोढनपुर रोड के किनारे रामदयाल के मकान के सामने बिहार जाने वाले मार्ग से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पर लाकर बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 236/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में चकिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि 8 कार्टून में कुल 384 ट्रेटा पैक 8 पीएम अंग्रेजी शराब के साथ रामदयाल पुत्र स्वर्गीय रामसखी निवासी ग्राम ढोढनपुर थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । इस दौरान अभियुक्त के साथ एक और व्यक्ति था जो के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, कांस्टेबल विनय कुमार पांडेय, कांस्टेबल अभिषेक दुबे, कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*