चकिया पुलिस ने शशिकांत खरवार को किया गिरफ्तार, कई दिनों से था फरार
चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिनके विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
चकिया पुलिस ने शशिकांत खरवार को किया गिरफ्तार
कई दिनों से था फरार
चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिनके विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 114/20 21 धारा 363,366 भारतीय दंड विधान के नामित वांछित अभियुक्त शशिकांत खरवार को गिरफ्तार किया गया है । जो कि काफी समय से फरार चल रहा था । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि शशिकांत खरवार उर्फ छोटू पुत्र बसंत खरवार निवासी ग्राम उसरी थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है यह काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाश थी ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रीमा भारती, कांस्टेबल शिवकेश यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*