जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने पकड़े 2 असलहा तस्कर, आधा दर्जन असलहे बरामद

कार्यवाही में चंदौली जिले में मोहम्मदाबाद नहर पुलिया से पुलिस ने अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से फैक्ट्री मेड अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ 2 अवैध शस्त्र बरामद किया गया ।
 

मध्य प्रदेश से लाते थे असलहे

गाजीपुर के साथ कई जिलों में करते थे सप्लाई

चोरी की बुलेट से चलते थे तस्कर

चकिया इलाके में ऐसे दबोचे गए शातिर गैंग के लोग
 

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर अन्तर्जनपदीय असलहा सप्लाई करने वाले गैंगे को पकड़कर मौके से आधा दर्जन पिस्टल और  कारतूस बरामद कर लिए हैं। पुलिस के द्वारा पकड़े गए 2 असलहा तस्करों के पास से फैक्ट्री मेड 6 अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस मिले हैं, जिसको  जनपद वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र से दो साल पहले चोरी की मोटरसाइकिल से लेकर जा रहे थे।  


पुलिस ने बताया है कि ये तस्कर मध्यप्रदेश के खण्डवा से तस्करी कर जनपद गाजीपुर के लिए इन असलहों को लेकर जा रहे थे। इन अवैध शस्त्रों को जनपद गाजीपुर व आस-पास के जनपदों में ऊंचे दामों पप बेचने की योजना थी। इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा 25,000  रूपये का ईनाम की घोषणा की गयी है।

SP chandauli

बताया जा रहा है कि ADG जोन महोदय और DIG रेंज महोदय के निर्देश के क्रम में चन्दौली जनपद में अपराधियों के लगातार हौसले पस्त करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में चंदौली जिले की पुलिस को 27 फरवरी 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला था कि अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाश खण्डवा मध्य प्रदेश से सस्ते दाम पर अवैध असलहा खरीदकर चन्दौली के मोहम्मदाबाद नहर पुलिया चकिया की ओर से जनपद गाजीपुर निवासी अपने साथी के पास जाने वाले हैं। जहां वे लोग मिलकर ग्राहकों को ढूंढ कर अत्यधिक दाम पर बेचने की कोशिश करेंगें।

 मुखबिर की इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसपी ने  अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व सीओ चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में चकिया पुलिस व स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गयी। कार्यवाही में चंदौली जिले में मोहम्मदाबाद नहर पुलिया से पुलिस ने अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से फैक्ट्री मेड अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ 2 अवैध शस्त्र बरामद किया गया ।

प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर 2 अपराधियों को चोरी की एक बुलेट मोटर साइकिल और पिट्ठू बैग में अवैध असलहों की एक बड़ी खेप के साथ मोहम्मदाबाद नहर पुलिया के पास गाजीपुर जाने के पहले पकड़ा गया है।

SP chandauli
 इस सूचना पर दोनों पुलिस टीम द्वारा मोहम्मदाबाद नहर पुलिया पर पहुंचकर घेराबन्दी करके बुलेट मोटरसाइकिल के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद लतीफशाह मार्ग के तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज गति से आते हुए दिखायी दिया।
मोटरसाइकिल नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर रोक लिया गया। मोटरसाइकिल सवार द्वारा फरार होने की कोशिशों को पुलिस टीम ने नाकाम कर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को समय रात में साढ़े आठ बजे पकड़ लिया गया।
पकड़े गये बुलेट चालक की पहचान 21 वर्षीय राहुल यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी ग्राम कुदरा पथरा थाना गहमर जिला गाजीपुर के रूप में हुयी। जिसकी तलाशी के दौरान कमर में खुसा हुआ एक फैक्ट्री मेड पिस्टल .32 बोर, दो जिन्दा कारतूस .32 बोर (मैगजीन मे लोड), एक मोबाइल व 600 रु0 नगद बरामद हुआ है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान 20 वर्षीय धनन्जय यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना करीमद्दीनपुर जिला गाजीपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुयी है। इसके कमर में खुसा हुआ एक फैक्ट्री मेड पिस्टल .32 बोर, दो जिन्दा कारतूस .32 बोर (मैगजीन में लोड) तथा एक मोबाइल कीपैड व 440 रु0 नगद बरामद हुआ है।
साथ ही धनन्जय यादव के द्वारा पीठ पर लिये बैग की तलाशी में 02 पिस्टल .32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
 अब दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 04 फैक्ट्री मेड पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 कारतूस 12 बोर बरामद किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त 01 बुलेट मोटर साइकिल सिल्वर कलर बरामद की गई।
पूछताछ में खुलाराज
दोनों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने साथी साहिल सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह निवासी ग्राम मैनपुर (माहेपुर) थाना करण्डा जिला गाजीपुर के साथ मिलकर असलहों को सस्ते दाम पर खरीदकर खण्डवा से लाते हैं और साहिल सिंह को देते है। एक साथ मिलकर ग्राहकों को तैयार कर अत्यधिक दाम पर बेंचता0 है। इससे जो भी लाभ होता है उसे हम तीनों लोग मिलकर बराबर बाँट लेते हैं। मौकै से बरामद बुलेट मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि दो साल पूर्व हम तीनों लोगों ने मिलकर लंका वाराणसी से यह बुलेट मोटर साइकिल चुरायी थी, जिसका सही नं.  BR44K1380 है। लोगों को धोखा देने के लिये फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध रुप से असलहे की तस्करी के प्रयोग में बुलेट मोटर साइकिल को लाया जा रहा है। यह धन्धा हम लोग काफी दिनों से कर रहे हैं।
बरामद मोटर साइकिल BR06AW3517 के चेचिस नं.  ME3U3S5C1JH800585 को ई-चालान एप से देखा गया तो गाड़ी पर अंकित पंजीकृत नं0 BR06AW3517 गलत पाया गया। सही नं. BR44K1380 पाया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा उक्त वाहन के नम्बर को कूटरचित ढंग से धोखा देने की नियत से परिवर्तित किया गया है।
पकड़े गये व्यक्ति राहुल यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी ग्राम कुदरा पथरा थाना गहमर जिला गाजीपुर व धनन्जय यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना करीमद्दीनपुर जिला गाजीपुर का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411,419,420 भा.द.वि. के दण्डनीय अपराध का होना पाया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त धनन्जय यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी- बद्दोपुर थाना- करीमद्दीनपुर जनपद- गाजीपुर
1. मुकदमा अपराध संख्या- 321/2020 धारा 294 भादवि थाना करीमद्दीनपुर जिला गाजीपुर।
2. मुकदमा अपराध संख्या -34/2024 3/25 आर्म्स एक्ट व 411/419/420 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभि0 राहुल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी- ग्राम- कुदरा पथरा थाना- गहमर जनपद- गाजीपुर  
 1. मुकदमा अपराध संख्या -34/2024 3/25 आर्म्स एक्ट व 411/419/420 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
पंजीकृत अभियोग-
मुकदमा अपराध संख्या -034/24 धारा-419/420/411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में चकिया थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार प्रजापति व उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र राय के साथ हेड कांस्टेबल अरुण गिरि, दीपचन्द्र गिरि, प्रदीप यादव शामिल थे। वहीं स्वाट प्रभारी निरीक्षक हरिनरायण पटेल के साथ हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, राजेश कुमार यादव, प्रेमप्रकाश यादव, नीरज मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*