चकिया पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर लिया चोरी का टैबलेट, कुख्यात चोर चंदन भी हुआ गिरफ्तार
चकिया पुलिस ने खोली चोरी की पोल
तिलौरी गांव से चोरी किया गया ACER टैबलेट काली माता मंदिर परिसर से बरामद
लगातार अपराध करने वाला चोर 'चंदन मोदनवाल' पकड़ा गया
चकिया पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा
चंदौली जिले में चकिया कोतवाली पुलिस ने एक चोरी का खुलासा किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के 'अपराध और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई' के निर्देश का पालन करते हुए चकिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी की घटना के 24 घंटे के भीतर ही चोरी किया गया टैबलेट बरामद कर लिया और एक कुख्यात चोर चंदन को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलौरी गांव में एक घर से चोरी हुई है, जिसमें एक बैग और एक एसीईआर (ACER) टैबलेट चोरी हो गया था। पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की। 24 अक्टूबर 2025 को, मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के माल के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति काली माता मंदिर परिसर में पोखरे के पास बैठा है।
सूचना मिलते ही चकिया पुलिस टीम, जिसमें थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव और कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह शामिल थे, मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। पुलिस ने मौके से अभियुक्त चंदन पुत्र रामअधार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी किया गया 01 बैग और 01 ACER टैबलेट बरामद हुआ।
चोर ने कबूला गुनाह
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार अभियुक्त चंदन मोदनवाल ने बताया कि उसने 23/24 अक्टूबर 2025 की रात को ग्राम तिलौरी में एक घर के अंदर से यह बैग और टैबलेट चुराया था। वह इसे बेचने के इरादे से ही काली माता मंदिर परिसर के पास पोखरे पर बैठा था, लेकिन इससे पहले कि वह कामयाब हो पाता, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
चंदन का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त चंदन मोदनवाल एक शातिर चोर है और उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ पहले भी चोरी, एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ), आबकारी अधिनियम और मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर चकिया थाना में मुकदमा अपराध संख्या- 219/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस तत्परतापूर्ण कार्रवाई से जनता ने राहत की सांस ली है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






