जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया व चकरघट्टा पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग मामले में अरेस्ट

थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा विकाश पुत्र मोती निवासीगण केसार थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली तथा अजय पुत्र मोती निवासीगण केसार थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा  गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है।

बताया जा रहा है कि थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा विकाश पुत्र मोती निवासीगण केसार थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली तथा अजय पुत्र मोती निवासीगण केसार थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध माननीय न्यायालय उप जिला मजिस्टेट नौगढ चंदौली द्वारा निर्गत वारण्ट वाद संख्या 12665/24 अन्तर्गत धारा 126/135 बी.एन.एस.एस. के तहत वारंट जारी किया गया था ।

 arrested three criminals

वही चकिया पुलिस टीम द्वारा धनन्जय यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 197/2024 धारा 3(1) उत्त्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित था । जिसकी पुलिस को काफी दिनो से तलाश थी ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली चकिया पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार सम्मिलित रहे तथा चकरघट्टा पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल रूद्र प्रकाश मिश्रा सम्मलित रहे  ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*