जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया व कन्दवा पुलिस ने पकड़े 9 जानवर, एक पशु तस्कर भी अरेस्ट, एक मौके से फरार

पुलिस टीम द्वारा वाहन को घेराबंदी करके रोकने पर वाहन सवार पुलिस टीम को देखकर रात्रि व जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। मौके से वाहन को समय करीब 23.45 बजे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
 

 कंदवा पुलिस को मिली सफलता

2 गोवंशों को धनाईतपुर पोखरा के पास किया बरामद

चकिया में 9 गोवंश बरामद

पिकअप पर लाद कर जा रहे थे बिहार

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा जपनद में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है। चंदौली जिले की कंदवा और चकिया पुलिस द्वारा प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 9 जानवरों को बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा अपने हमराहियों के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर ब्रम्हजी स्थान धनाईतपुर पोखरा थाना कन्दवा चन्दौली के पास से 2 राशि गोवंशीय पशु (01 गाय व 01 बैल) को बरामद किया, जिनको पैदल हांककर वध हेतु बिहार की तरफ ले जाया जा रहा था। इसके साथ तस्कर शाकिर अली पुत्र नूरे आलम को पकड़ा गया, जो ग्राम अरंगी थाना कन्दवा का रहने वाला है।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 arrested one pashu taskar

इसके अलावा थाना चकिया पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने हमराहियों के साथ मिलकर मुखबिर से सूचना पर जलेबिया मोड़ नौगढ़ के रास्ते एक पिकअप वाहन में सवार पशुतस्करों को पकड़ने की कोशिश की। इन गोवंशों को वध हेतु लादकर मुबारकपुर मूसाखाड़ के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल पण्डुआ ले जाने की तैयारी थी।
 
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा वाहन को घेराबंदी करके रोकने पर वाहन सवार पुलिस टीम को देखकर रात्रि व जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। मौके से वाहन को समय करीब 23.45 बजे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान कुल 9 गोवंश बरामद हुए, जिसमें एक  मृत हालत में  बरामद किया गया।

बरामद पिकअप वाहन की जांच करने पर पता चला कि यह वाहन प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता ग्राम फूलपुर वाम उर्फ पूरे भीखू अऊआइमा प्रकाश राज अंकित है। उक्त वाहन को अन्तर्गत धारा -207 MV Act में सीज किया गया है। साथ ही मुकदमा अपराध संख्या 5/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधिनियम व 11 पशुक्रूरता नि. अधिनियम व 429 भादवि दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*