जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया व शहाबगंज पुलिस ने 2 वारंटियों को दबोचकर भेजा जेल, अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई

थानाध्यक्ष चकिया व थानाध्यक्ष शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया व थाना शहाबगंज द्वारा कुल 2 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद  न्यायालयों द्वारा निर्गत वारंट की शत प्रतिशत तामिला सुनिश्चित किये जाने व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया व थानाध्यक्ष शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया व थाना शहाबगंज द्वारा कुल 2 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

थाना चकिया की कार्रवाई
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने  न्यायालय से निर्गत  NBW  से संबंधित वारंटी छेदी चौहान पुत्र बाबूनन्दन चौहान निवासी कटरा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली  टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह और  प्रदीप कुमार सिंह शामिल रहे।

chakiya and shahabganj police

थाना शहाबगंज की कार्रवाई
थानाध्यक्ष शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में  न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली द्वारा निर्गत वारंट मुकदमा नंबर -2309/2006, अपराध संख्या-86/2006 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम चालानी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली मे वारंटी गुड्डू पुत्र मंगरू यादव निवासी ग्राम अमांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को आज दिनांक 28.10.2024 दबिस देकर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर लिया गया वारंटी अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।    

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग व उपनिरीक्षण त्रिभुवन राम व श्याम इन्दर मौर्या शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*