जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

झोले में छुपा कर ले जा रहा था, गांजा चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 008/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से झोलें में 2.480 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेंकिग,अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण,मादक पदार्थो की रोकथाम एंव अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने आज मुरारपुर तिराहे से एक अभियुक्त संजय कुमार पुत्र सोनू राम निवासी ग्राम हेतिमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को 2.480 कि0ग्रा0 अवैध गांजा मय मोटरसाइकिल नं. UP67AH4622  की गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 008/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

arrested Ganja Taskar

घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण
 पूछताछ करने पर अभियुक्त संजय कुमार पुत्र सोनू राम निवासी ग्राम हेतिमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली  ने बताया कि बिहार मे एक व्यक्ति मुझे लाकर गांजा देता है तथा मेरे द्वारा पुडिया बनाकर अधिक दामो पर घूम घूमकर बेचता हूँ जिससे मुझे काफी मुनाफा होता है और इससे मैं अपना जीवन यापन करता हूँ कि आज मै अपनी मोटरसाइकिल से गहिला बाबा के आगे बिहार से लेकर यह माल अपने घर जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक अशोक सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप पाण्डेय सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*