जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया कोतवाली पुलिस ने सतीश को पकड़ा, कई दिनों से था वांछित

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सतीश को आज मंगलवार को पटेल तिराहा के पास से सबेरे 7.35  बजे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 
 

मंगलवार को पटेल तिराहा के पास से वांछित सतीश अरेस्ट

चकिया कोतवाली पुलिस ने सुबह-सुबह दबोचा

 चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मुकदमे के वांछित अपराधी सतीश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसकी गिरफ्तारी मंगलवार को पटेल तिराहा के पास से सबेरे-सबेरे की गयी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए चकिया कोतवाली के प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस वांछित वांरटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।  गठित टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 128/2023 धारा 376/323/504/506 आईपीसी  से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र गोपाल साहनी को पकड़ा है। सतीश कुमार चकिया कोतवाली के मुबारकपुर हिनौती (दक्षिणी) का रहने वाला है। 

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सतीश को आज मंगलवार को पटेल तिराहा के पास से सबेरे 7.35  बजे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

इस वांछित को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के साथ कांस्टेबल रमेश कुमार और अरुण कुमार वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*