जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने दबोचे 2 गांजा तस्कर, बिहार के गांजे की बनारस में होती है तस्करी

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 175/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।
 

10 किलो से भी अधिक गांजा बरामद

बनारस के रहने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज रही है चकिया पुलिस

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 10 किलो 473 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार  के नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान जलेबिया मोड़ भगवान हनुमान जी के स्थान के पास से एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना नं0 UP19S4541 सहित 10 किलो 473 ग्राम नाजायज गांजा के साथ सतबीर डबास पुत्र राजकरन निवासी अहमदगढ़ थाना झिनझाना जिला शामली हाल पता रूपापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी तथा खुर्शीद अंसारी पुत्र कुद्दुस अंसारी निवासी छेतरी थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 175/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।

पूछताछ विवरण-    
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बता रहे है कि हम लोग बराबर बराबर पैसा लागकर भालू बुढ़न बिहार से सस्ते दामो पर गांजे को खरीदते है जिससे खरीदते है उसका नाम पता नही मालूम है तथा बनारस घाटो पर पुड़िया बनाकर चोरी छुप्पे लोगो को बेचते है जो भी मुनाफा होता है उसे बराबर बराबर बांट लेते है।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक अभिनव कुमार, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र गिरी, हेड कांस्टेबल जल भरत यादव, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल राकेश यादव सम्मिलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*