जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने 3 वारंटियों को भेजा जेल, कोर्ट से जारी था गैर जमानती वारंट

पकड़े गए  अभियुक्तों में  गफफार पुत्र मुन्नन निवासी ग्राम वार्ड नं0 03 थाना चकिया, गौतम जायसवाल पुत्र रामधनी जायसवाल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया और राजू गौड़ पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली शामिल हैं।
 

जारी है चकिया पुलिस का अभियान

पकड़े जा रहे हैं वारंटी व अपराधी

वन विभाग के मुकदमे के तीनों वांछित गए जेल

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने 3  वारण्टियों गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है। इन तीनों के खिलाफ वन अधिनियम के मामले में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

बताया जा रहा है कि  पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछितों व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने न्यायालय से जारी  NBW सबंधित CN 250/99 धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टियों को पकड़ा गया।

Arrested 3 NBW Warrantees

पकड़े गए  अभियुक्तों में  गफफार पुत्र मुन्नन निवासी ग्राम वार्ड नं0 03 थाना चकिया, गौतम जायसवाल पुत्र रामधनी जायसवाल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया और राजू गौड़ पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली शामिल हैं। सभी को उनके घऱ से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 
इन तीनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेशचन्द्र पटेल व बलिराम यादव  के साथ कांस्टेबल किशन सरोज शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*