तमंचा व कारतूस के साथ पकड़े गए दो बदमाश, चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
चकिया पुलिस टीम ने सहदुल्लापुर तिराहे से दबोचा
चुनावी माहौल बिगाड़ने के फिराक मे थे अभियुक्त
इसके पहले चक्का जाम करके कर चुके थे बवाल
जानिए दर्ज हैं कितने मुकदमे
चंदौली जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम व तलाश और वांछितों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 41/2024 धारा 143/147/186/341/353/504/506/34 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट में वांछित अभियुक्तों को पकड़ लिया है।
पकड़े गए बदमाशों में अजय यादव पुत्र सियाराम यादव और मोनू उर्फ भोनू पठान पुत्र स्व. वहाब शामिल हैं। ये दोनों सिकन्दरपुर के रहने वाले हैं। इनको आज दिनांक 27 मई 2024 को समय करीब 9.35 बजे सहदुल्लापुर तिराहे से एक-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक-एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तारी किया गया। इसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 91/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी के बाद पूछने पर बताया कि दिनांक 10 मार्च 2024 को हम लोगों के द्वारा सिकन्दरपुर तिराहे पर रोड जाम किया गया था, जिसके कारण लगभग 2 घंटे तक पूरी तरह राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा। इसी का मुकदमा हम लोगों के खिलाफ थाना चकिया पर लिखा हुआ है। पुलिस हम लोगों को तलाश कर रही थी, जिसके कारण हम लोग पुलिस के विरूद्ध चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए तमंचा लेकर किसी घटना को करने की फिराक में थे।
अभियुक्त अजय यादव का आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 08/2008 धारा 394/323/504/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2.मुकदमा अपराध संख्या 249/2023 धारा 147/323/325/504/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3.मुकदमा अपराध संख्या 41/2024 धारा 143/147/186/341/353/504/506/34 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या 91/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
अभियुक्त मोनू उर्फ भोनू पठान का आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 249/2023 धारा 147/323/325/504/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2.मुकदमा अपराध संख्या 41/2024 धारा 143/147/186/341/353/504/506/34 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या 91/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
इनकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक दिनेशचन्द्र पटेल और गिरीशचन्द्र राय के साथ हेड कांस्टेबल अरूण गिरि व सत्यप्रकाश राय शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*