जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की 2 बैट्ररी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, कमलेश धरकार को पुलिस ने भेजा जेल

चोरी की  एक बैटरी मेरे साथी जुम्मन के पास है व एक बैटरी मैने राजा साहब के किला के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी है, जिसे आप लोगों को बरामद करा दिया हूं। एक बैट्री मेरे पास थी, जिसे वह बेचने हेतु लेकर जा रहा था कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
 

कमलेश धरकार पुत्र पारस धरकार करता था चोरी

जानिए कैसे देता था घटना को अंजाम

पुलिस ने कैसे की गिरफ्तारी


 

     पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, गोवंशों की तस्करी की रोकथाम, वांछितों व वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम  को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर जनरेटर की बैट्री चोरी करने वाला 1 शातिर चोर गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि 11 सितंबर के दिन थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 235/2023 धारा 379/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त कमलेश धरकार पुत्र पारस धरकार निवासी वार्ड नं0 6 ठाकुर बाड़ी थाना चकिया जनपद चन्दौली को अहरौरा स्टैण्ड कस्बा चकिया  से समय 18.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका मित्र जुम्मन पुत्र अज्ञात निवासी वार्ड नं. 2 पुरानी चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली ने मिलकर दिनांक 17 व 18 अगस्त की रात्रि में गौरव श्रीवास्तव के लक्ष्मी पैलेस लान से बडे जनरेटर से कुल तीन बैटरी चोरी किया था । चोरी की  एक बैटरी मेरे साथी जुम्मन के पास है व एक बैटरी मैने राजा साहब के किला के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी है, जिसे आप लोगों को बरामद करा दिया हूं। एक बैट्री मेरे पास थी, जिसे वह बेचने हेतु लेकर जा रहा था कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त व गिरफ्तारी का स्थान
1.    कमलेश धरकार पुत्र पारस धरकार निवासी वार्ड नं0 6 ठाकुर बाड़ी थाना चकिया जनपद चन्दौली को  अहरौरा टैक्सी स्टैण्ड कस्बा चकिया चन्दौली से गिरफ्तार किया गया ।
आपराधिक इतिहास-
1.    मु.अ.सं. 12/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.    मु.अ.सं. 235/23 धारा 379/411  भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली

विवरण बरामदगीः-
1.    दो अदद एक्साइड कम्पनी की बैट्री
गिरफ्तारी टीम का विवरण -
1.    थानाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार तिवारी थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2.    उ0नि0 दिनेशचन्द्र पटेल थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3.    उ0नि0 दुर्गादत्त यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
4.    हे0का0 अजय यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*