जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने मिर्जापुर से अपराधी को किया गिरफ्तार, जानिए किस मामले में था फरार

वांछित अभियुक्त मेवालाल चौहान पुत्र स्वर्गीय बचानू निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर को ग्राम रघुनाथपुर मिर्जापुर से गिरफ्तार किया ।
 

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध चकिया थाने पर मुकदमा पंजीकृत था और अभियुक्त की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी ।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 167/2024 धारा 419 /420 /467/ 468 /471/ 120बी/ 504/ 506 भारतीय दंड विधान से संबंधित वांछित अभियुक्त मेवालाल चौहान पुत्र स्वर्गीय बचानू निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर को ग्राम रघुनाथपुर मिर्जापुर से गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित उप निरीक्षक सुनील कुमार तथा हेड कांस्टेबल राम तीर्थ सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*