जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया कोतवाली पुलिस रामनरेश के दो हत्यारों को दबोचा, दो अभी पुलिस की पकड़ से दूर

रामनरेश का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिस पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को मोहम्मदाबाद के पास चकिया लतीफशाह मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया और रामनरेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग पर डटे रहे।
 

हत्यारों की गिरफ्तारी से भी नहीं बची कुर्सी

कोतवाल का दो आरोपियों को दबोचा

बाकी की  शीघ्र गिरफ्तारी कर रहे थे दावा


 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत लतीफशाह में बीते मंगलवार की शाम होली के हुड़दंग तथा डीजे बजाये जाने का विरोध करने पर गरला, पीतपुर गांव निवासी रामनरेश को बुरी तरह पिटाई कर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने नामजद 4 आरोपितों में 2 को चंदौली शंकर मोड़ से गिरफ्तार किया है।

  बताते चलें कि मंगलवार के दिन में होलिका दहन के दिन कुछ लोग होली के हुड़दंग में डीजे बजा रहे थे और अभद्रता कर रहे थे। जिसका मौके पर मौजूद गरला, पीतपुर गांव निवासी रामनरेश ने विरोध किया तो दूबेपुर गांव निवासी विमलेश यादव पुरानी चकिया निवासी अरमान तथा उसका भाई सुफेल और उसके एक साथी ने रामनरेश को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिससे छटपटाते  रामनरेश बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया था। जिसे इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। जिसका इलाज के दौरान होली के दिन बुधवार को मौत हो गई थी। 

रामनरेश का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिस पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को मोहम्मदाबाद के पास चकिया लतीफशाह मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया और रामनरेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग पर डटे रहे।  इस दौरान रात्रि 8:30 बजे तक चक्का जाम लगा रहा चक्का जाम की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुखलाल भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, कोतवाल मुकेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तथा नेता पहुंच गए। परिजनों तथा ग्रामीणों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर द्वारा समझाने पर रात्रि 8:30 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ। 

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कोतवाल मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ चंदौली के शंकर मोड़ से पुरानी चकिया निवासी आरोपित अरमान तथा दूबेपुर गांव निवासी विमलेश यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि नामजद चार आरोपितों में दो कि गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष दो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय, चंद्रशेखर चौहान, जिल्लुर्रहमान, भोला यादव, रमेश कुमार तथा किशन कुमार पुलिसकर्मी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*