जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने दबोचे पशु तस्कर, पड़ोसी जिले का है रहने वाला

दि0 18.12.2022 को हम लोग अपनी गाडी पर 07 राशि गोवंशो को लेकर बिहार जाने के फिराक मे थे कि पुलिस टीम द्वारा हम लोगो की गाड़ी व जानवरो को पक़ड लिया गया था ।
 

गोवंश की तस्करी करने वाले दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चकिया पुलिस को मिली सफलता

अपने वकील से मिलकर बचने की कर रहे थे कोशिश

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 239/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 420 भारतीय दंड विधान से संबंधित वांछित अभियुक्त नरायन सिंह यादव पुत्र अभिमन्यु यादव निवासी ग्राम बहोरनपाह देहाती उर्फ बड़कीबारी थाना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर को मोहम्मदाबाद स्टैंड से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं तथा मेरे बुआ का लड़का अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी अख्तियारपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लोभ मे आकर दो दो , तीन, तीन गोवंशो को गांव व देहात के क्षेत्रो से खरीद कर अपनी गाड़ी मे लादकर गोवध हेतु गोतस्करी करते हुए बिहार ले जाया करते थे जिस कारण हम लोगो को काफी अच्छा पैसा मिलता था  । दि0 18.12.2022 को हम लोग अपनी गाडी पर 07 राशि गोवंशो को लेकर बिहार जाने के फिराक मे थे कि पुलिस टीम द्वारा हम लोगो की गाड़ी व जानवरो को पक़ड लिया गया था ।

 

घटना के दिन वाहन को मै ही चला रहा था कि लेकिन मै तथा मेरे बुआ का लड़का मौके से फरार हो गये थे कि कुछ दिन पहले मेरे बुआ के लड़के अमित कुमार को पुलिस पकड़कर जेल भेज दी थी ।  उसी के जमानत के सिलसिले मे चन्दौली कचहरी मे आया था कि वही से आज मै चकिया मे अपने वकील से मिलने आया था कि आज पुलिस द्वारा मुझे भी पकड़ लिया गया ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति सहित उप निरीक्षक हरेंद्र यादव, कांस्टेबल सत्य प्रकाश राय सम्मिलित रहे।

 

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*