जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने पकड़े दो वांछित, दोनों सगे भाइयों को भेजा जेल

पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 119-2023 के वांछित अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 

चकिया इलाके के चुप्पेपुर मोड़ के पास से की गई गिरफ्तारी

 पकड़े गए अभियुक्तों का नाम राजन मौर्य व कुंदन मौर्य

मुकदमा अपराध संख्या 119-2023 के हैं वांछित

 चंदौली जिले में पुलिस के द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने और जिले की टॉप टेन वह वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान चकिया कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है और उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

 चकिया कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 119-2023 के वांछित अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम राजन मौर्य व कुंदन मौर्य है। दोनों सिकंदरपुर गांव के रहने वाले महेंद्र मौर्य के बेटे हैं। इनकी गिरफ्तारी चंदौली जिले के चुप्पेपुर मोड़ के पास से की गई है तथा समस्त विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया के कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के साथ उप निरीक्षक हरेंद्र यादव और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार राय व सत्य प्रकाश राय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*