जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लड़की को वीडियो बनाकर करता था बदनाम, पुलिस ने दबोच कर वीडियो किया बरामद

आरोपी  रवि प्रकाश अक्सर मैसेज भेजकर धमकी देता था और कहता था कि उस लड़की की शादी कहीं और नहीं होने देगा। इसी मामले में परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज की थी।
 

लड़की के घर था आना जाना

फुसलाकर बना लिया था अश्लील वीडियो

24 मई को लड़की के परिवार वालों ने दर्ज कराया था मुकदमा 

 चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने एक लड़की का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले और परिवार को बदनाम करने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि यह युवक नाबालिग लड़की का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में फैला कर परिवार वालों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। इसी मामले में चकिया कोतवाली में 24 मई को लड़की के परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज कराया था।

Chakiya Police arrested

मामले में बताया जा रहा है कि बुद्धनगर कॉलोनी के वार्ड नंबर 7 में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के घर अक्सर मिस्त्री का काम करने वाला राजेश नाम का एक व्यक्ति उसके घर आता जाता रहता था। उसी के साथ उसका भतीजा रवि प्रकाश भी आने जाने लगा। इसी दौरान एक दिन उसने उसकी लड़की के साथ अपना वीडियो बना लिया और परिवार के लोगों को धमकी देने लगा।

 

आरोपी  रवि प्रकाश अक्सर मैसेज भेजकर धमकी देता था और कहता था कि उस लड़की की शादी कहीं और नहीं होने देगा। इसी मामले में परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद चकिया कोतवाली पुलिस ने टीम गठित करके इस मामले के मुख्य आरोपी रवि प्रकाश पुत्र नंदू को गिरफ्तार किया है। यह डूहीसूही गांव का रहने वाला है।

 

बताया जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी आज डूहीसूही पुल के पास से सुबह 8:00 बजे के आसपास की गई है। साथी उसके चाचा के खिलाफ भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

 चकिया कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 143-2023 के अभियुक्त रवि प्रकाश को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक सुशील गिरी और हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*