पुराने मामले में जारी था NBW, चकिया पुलिस ने घर से पकड़कर भेजा जेल
मुखबिर के सूचना पर घर से हुयी गिरफ्तारी
कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
चकिया कोतवाली पुलिस ने दबोचा
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान एक गैर जमानती वारंट के वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उसके खिलाफ विधि कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
चकिया पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी और उनकी टीम के द्वारा माननीय न्यायालय से जारी किए गए गैर जमानती वारंट के संदर्भ में मुकदमा अपराध संख्या 587-2012 के एक आरोपी और वारंटी चंदन पुत्र शिवधार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बताया जा रहा है कि यह वारंटी मुड़हुआ गांव का रहने वाला है और उसको 6 अगस्त को लगभग 12 बजे के आसपास उसके घर से गिरफ्तार किया गया। मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तारी के बाद इसके खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही करके जेल भेजा गया।
जानकारी में बताया जा रहा है उसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के अलावा उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय और कांस्टेबल रामकेश पाल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*