जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंजाब से बिहार जा रही थी 50 लाख की शराब, चकिया पुलिस ने तस्कर को दबोचा

पकड़ा गया अभियुक्त सतनाम सिंह पंजाब जिले का रहने वाला है और पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीद कर बिहार ले जाकर के ऊंचे दामों में बेंचते हैं।
 

 653 पेटी अवैध शराब बरामद

झारखंड नंबर के ट्रक को चला रहा था पंजाब का ड्राइवर

स्वाट और सर्विलांस पुलिस टीम के साथ तस्कर को दबोचा

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस पुलिस टीम के साथ मिलकर पंजाब से बिहार जा रही शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है और एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान उसके कब्जे से कुल 653 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। पंजाब से बिहार जा रही इस अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि बरामद शराब लगभग 5875 लीटर है।

 arretsed wine taskar

इस शराब बरामदगी के बाद मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर चकिया कोतवाली पुलिस के साथ सर्विलांस और स्वाट की टीम ने मोहम्मदाबाद पुलिया से गरला तिराहा पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मुरारपुर तिराहे की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। इस दौरान जब उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने गाड़ी खड़ा कर दी।

झारखंड नंबर के इस ट्रक से कागजात चेक करने के साथ-साथ पीछे लदे सामान को खोलकर देखा गया तो उसमें अवैध शराब मिली है। पकड़ा गया अभियुक्त सतनाम सिंह पंजाब जिले का रहने वाला है और पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीद कर बिहार ले जाकर के ऊंचे दामों में बेंचते हैं। बिहार में शराबबंदी के कारण उनको शराब की अच्छी कीमत मिलती है।

 arretsed wine taskar

थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार व प्रभारी स्वाट और सर्विलांस आशीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में हुयी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 58/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रक न0 JH10AG6629 में लदे माल के सम्बन्ध में कागजात तलब किया गया तो चालक द्वारा माल से सम्बन्धित कागजात प्रस्तुत किया गया। जब पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के पीछे का डाला व तिरपाल को चालक उपरोक्त से खोलवाकर देखा गया तो उसमे शराब की पेटी पायी गयी व पेटियों पर मैकडोवेल, इम्पीरियल ब्लू लिखा पाया गया। जब पेटी को खोलवाकर देखा गया तो इम्पीरियल ब्लू 750 ML, व 180 ML RESERVE GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY पाया गया तथा Mc Dowells No 1 750 ML, FOR SALE IN PUNJAB ONLY पाया गया। ट्रक में बैठा चालक मय मालशुदा वाहन को पुलिस कब्जे में लिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सेल आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता के साथ हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव, रामतीर्थ, राकेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, नीरज मिश्रा, अजीत कुमार सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*