चंदौली के चंदन व अंशु ने कल मारी थी गोली, आज हुए पुलिस की गोली के शिकार
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ चंदन व अंशु
बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद दबोचा
कल एक व्यापारी पर चलायी थी गोली
आज पुलिस ने झोंका फायर
चंदौली जिले के रहने वाले दो बदमाशों ने शुक्रवार को बनारस जिले में एक अपराधिक घटना को अंजाम दिया था और नारायणपुर डॉफी के रहने वाले सेठ मनोज कुमार के ऊपर फायरिंग की थी। इस मामले में आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में घायल करते हुए दबोच लिया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव का रहने वाला चंदन सिंह और उसका मित्र अंशु खरवार मिलकर अक्सर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। इन्होंने शुक्रवार को डॉफी के रहने वाले एक सेठ के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वह सेठ जब बटुक भैरव मंदिर से वापस आ रहा था तो इन्होंने तीन फायर करते हुए उसको गोली मारी थी, लेकिन कारोबारी वहां से भाग निकला।
फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तब तक दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों की रेकी करते हुए इनको ढूंढ निकाला और आज शनिवार के दिन इन दोनों बदमाशों को लंका और चितईपुर पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इन दोनों बदमाशों की पहचान चंदौली जिले के रहने वाले चंदन सिंह और अंशु खरवार के रूप में हुई है। दोनों बचपन के मित्र हैं और एक साथ ही मिलजुल कर कई घटनाओं को अंजाम देते हैं। अंशु खरवार मुगलसराय इलाके में का रहने वाला है, लेकिन वह चंदन सिंह के ही गांव में पंचदेवरा में अपने ननिहाल में रहता था। इसलिए दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों मिलकर इस तरह की अपराधी घटनाओं का अंजाम देते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*