जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 असलहे के साथ पकड़ा गया बिसौरी का चंदन सिंह, दर्ज हैं आधे दर्जन से अधिक मुकदमे

गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम चन्दन सिंह पुत्र स्व. विजयबहादुर सिंह है और वह बिसौरी गांव का रहने वाला है। इसके उपर आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
 

नशे की हालत में कार के साथ पकड़ा गया चंदन

चंदौली कोतवाली पुलिस ने छित्तो क्रासिंग के पास से पकड़ा

जानिए उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड

चंदौली कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए की जा रही कार्रवाई के दौरान  एक अभियुक्त को 2 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे रात्रि गश्त के दौरान अभियुक्त को नशे की हालात में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

जिले में एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  दिनांक- 6 मई 2024 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा वांछित, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु, अवैध शराब व अवैध गांजा और अवैध असलहा की चेकिंग  के दौरान छित्तो रेलवे क्रासिंग के पास उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह और हमराही हेड कांस्टेबल सुनील सिंह के द्वारा एक अभियुक्त के कब्जे से एक  पिस्टल 9 MM बोर  व 3 जिन्दा कारतूस 9MM  बोर और एक तमन्चा 0.315 बोर व एक जिंदा कारतूस 0.315 बोर से बरामद किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मुकदमा अपराध संख्या 099/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस कार्रवाई के बारे में बताया कि बीकी रात्रि में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह ने गश्त के दौरान ग्राम छित्तोपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोलह पुलिया के आगे सुनसान स्थान पर एक काली कलर की स्विफ्ट को देखने पर संदेह हुआ। पास जाकर कार को चेक किया गया तो कार चालक पूरी तरह नशे में था। पूछताछ व तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 3 कारतूस व एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। कार का भी कागज दिखाने में असमर्थता व्यक्त करने पर कार को भी सीज कर दिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम चन्दन सिंह पुत्र स्व. विजयबहादुर सिंह है और वह बिसौरी गांव का रहने वाला है। इसके उपर आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 159/2013 धारा 392 भादवि थाना व जिला चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 35/2020 धारा 147,148,323,504,506 भादवि थाना व जिला चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या 75/2015, धारा 110जी सीआरपीसी थाना व जिला चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या 88/2021 धारा 147,323 भादवि थाना व जिला चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या 89/2021 धारा 147.323.506 भादवि थाना व जिला चन्दौली
6. मुकदमा अपराध संख्या 151/05 धारा 323,504,506 भादवि थाना व जिला चन्दौली
7. मुकदमा अपराध संख्या 164/2013 धारा 394 भादवि थाना व जिला चन्दौली

इसको गिरफ्तार करके बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल गगन राज सिंह के साथ उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल सुनील सिंह शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*