जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली किन्नर आवास बम ब्लास्ट: फरार विकास और अभिषेक पर इनाम हुआ डबल, अब 50 हजार की इनामी राशि घोषित

बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में किन्नर खुशबू के घर पर बम हमला करने वाले मुख्य आरोपी विकास और अभिषेक पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अब एसटीएफ भी दबिश देगी।

 
 

आईजी वाराणसी ने बढ़ाया इनाम का ग्राफ

खुशबू किन्नर के घर हुआ था भीषण ब्लास्ट

तीन आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल

अब यूपी एसटीएफ करेगी फरार अपराधियों की तलाश

चंदौली जिले में बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में हुए चर्चित बम ब्लास्ट मामले में पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा और कस दिया है। खुशबू किन्नर के मकान को विस्फोटक से उड़ाने की कोशिश करने वाले मुख्य अभियुक्तों, विकास और अभिषेक की गिरफ्तारी न होने पर अब इनाम की राशि दोगुनी कर दी गई है। आईजी वाराणसी रेंज के आदेश के बाद दोनों फरार आरोपियों पर अब 25-25 हजार से बढ़ाकर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस कार्रवाई के बाद अब उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भी इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए मैदान में उतर गई है।

22 दिसंबर की रात दहला था मोहरगंज
घटनाक्रम के अनुसार, बीते 22 दिसंबर की देर रात विकास और अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुशबू किन्नर के आवास पर विस्फोटक पदार्थ लगाकर हमला किया था। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और पूरा मकान धुएं के गुबार से भर गया। उस समय घर के अंदर सो रही तीन किन्नर—लवली, सोनी और मोनी—धमाके से सदमे में आ गयी थीं।  चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और टॉर्च की रोशनी में मौके से किन्नरों को बाहर निकाला गया। 

बलुआ पुलिस के बाद अब एसटीएफ की सक्रियता बढ़ी
इस जघन्य वारदात के बाद चंदौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता विकास और अभिषेक लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं। पूर्व में पुलिस अधीक्षक (SP) चंदौली ने इन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का आश्वासन दिया था। अब इनाम की राशि 50 हजार होने से यह मामला हाई-प्रोफाइल श्रेणी में आ गया है, जिससे स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की टीमें भी विभिन्न जनपदों में छापेमारी शुरू कर चुकी हैं।

दहशत फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई 
स्थानीय पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की थी। आईजी के निर्देश के बाद पुलिस की पांच टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इनाम बढ़ने और एसटीएफ की सक्रियता के बाद आरोपी अब अधिक समय तक कानून की गिरफ्त से बाहर नहीं रह पाएंगे। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि इन आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*