जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोटर साइकिल व मोबाइल चोरी के गैंग का भांडाफोड़, 9 फोन व 2 बाइक्स बरामद

चन्दौली के भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करने वाले गिरोह के 5 सक्रिय सदस्यों को चोरी के 09 अदद मोबाइल फोन व एक अदद पल्सर मोटर साइकिल व एक अदद बुलेट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

चंदौली कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

चोरों के सक्रिय गिरोह का पकड़ा गया

अलग अलग जगहों से हुयी गिरफ्तारी



चंदौली कोतवाली पुलिस में वाहन चोरी और मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। शातिर चोरों के गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 9 चोरी के मोबाइल के साथ-साथ 2 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में में आये दिन हो रही लगातार चोरी को रोकने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय से टीम गठित कर मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र चन्दौली के भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करने वाले गिरोह के 5 सक्रिय सदस्यों को चोरी के 09 अदद मोबाइल फोन व एक अदद पल्सर मोटर साइकिल व एक अदद बुलेट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सभी चंदौली जिले के रहने वाले हैं। इसमें पकड़े गए संदीप यादव व अभिषेक यादव पर पहले भी मुकदमें दर्ज हैं।   arrested 5 thieves
1.    संदीप यादव उर्फ कट्टा पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम बसारीकपुर थाना व जिला चन्दौली।
2.    अभिषेक यादव उर्फ बाबा पुत्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम बसारिकपुर थाना व जिला चन्दौली।    
3.    दीपक यादव उर्फ तबाही पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम रइया थाना बलुआ जिला चन्दौली।
4.    शुभम यादव उर्फ दिंव्यांस पुत्र गोरखनाथ  यादव निवासी ग्राम बरना थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
5.    दुर्गेश राय उर्फ छोटू पुत्र जितेन्द्र राय निवासी DM आवास के पीछे वार्ड नं0 2 चन्दौली थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1.    संदीप यादव उर्फ कट्टा पुत्र चन्द्रदेव यादव उपरोक्त का थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 320/21 धारा 323/504/506 भादवि ।
2.    अभिषेक यादव उर्फ बाबा पुत्र प्रकाश यादव उपरोक्त का थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 290/23 धारा 504/506 भादवि ।
इनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक अमित मिश्रा, विजय राज, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह, बंटी सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, चंद्रशेखर यादव, संजय पटेल, चंदन वर्मा और कुलदीप शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*