जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक चालक से छिनैती करने वाले दोनों बदमाशों को ऐसे किया गिरफ्तार, 24 घंटे में लूट का माल भी बरामद

25 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि छिनैती करने वाले अभियुक्त दामोदर दास पोखरे के उत्तरी किनारे मौजूद हैं और लूटे हुए पैसे व सामान आपस में बांटकर भागने की फिराक में हैं।
 

ट्रक रोककर लूटने वाले दो शातिर बदमाश दबोचे गए

मुगलसराय पुलिस ने 11 हजार रुपये

मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किए

दामोदर दास पोखरे के पास पैसे बाँट रहे थे लुटेरे

चंदौली जिले में  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के तहत मुगलसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही छिनैती (लूट) की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीने गए ₹11,000 नगद, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

क्या थी घटना
पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 की देर रात लगभग 11:30 बजे, आई हॉस्पिटल मोहम्मदपुर के सामने ट्रक संख्या UP63BT1094 पर छिनैती की वारदात हुई थी। बदमाशों ने ट्रक चालक और उसके दो साथियों को डरा-धमकाकर नकदी और मोबाइल फोन छीन लिए थे।

ऐसे पकड़े गए अपराधी
घटना के बाद मुगलसराय पुलिस टीम लगातार सुराग जुटा रही थी। 25 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि छिनैती करने वाले अभियुक्त दामोदर दास पोखरे के उत्तरी किनारे मौजूद हैं और लूटे हुए पैसे व सामान आपस में बांटकर भागने की फिराक में हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल दामोदर दास पोखरे के उत्तरी छोर पर पहुंची और घात लगाकर मोटरसाइकिल के बगल में बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान रमजान शेख उर्फ छोटू (27 वर्ष) निवासी दुल्हीपुर और शिवम कुमार उर्फ लाठा (25 वर्ष) निवासी बगही, थाना मुगलसराय के रूप में हुई।

बरामदगी और कबूलनामा
जामा तलाशी लेने पर, रमजान शेख उर्फ छोटू के पास से ₹6,000 नगद (500 रुपये के 12 नोट), एक आधार कार्ड और एक जियो कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। वहीं, दूसरे अभियुक्त शिवम कुमार उर्फ लाठा के पास से ₹5,000 नगद (500 रुपये के 10 नोट), एक पैन कार्ड और एक पोको कंपनी का एंड्रोइड मोबाइल बरामद हुआ। कुल ₹11,000 नगद, दो मोबाइल और अन्य कागजात बरामद किए गए।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने ही ट्रक के आगे बाइक खड़ी करके चालक को रोका था। शिवम बाइक चला रहा था और रमजान पीछे बैठा था। उन्होंने स्वीकार किया कि लूट के बाद वे रात भर भागते रहे और आज दोपहर सुनसान जगह पर पैसे के बंटवारे के लिए जमा हुए थे, जहां वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों में रमजान शेख उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ पहले भी चोरी, एनडीपीएस एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 529/2025 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस त्वरित कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और चौकी प्रभारी शामिल थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*