जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में 'ऑपरेशन बचपन' के तहत गोधना चौराहे से 6 नाबालिग बच्चों रेस्क्यू, बाल श्रम से मिलेगी मुक्ति

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों को खतरनाक या अमानवीय परिस्थितियों में काम करने से रोकना है।
 

चंदौली पुलिस का 'मिशन शक्ति' के दौरान एक्शन

बाल श्रम कराते मिले 6 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

बच्चों से काम कराने वालों पर चला डंडा

चंदौली जिले की पुलिस ने 'मिशन शक्ति अभियान' फेज-5 के तहत चलाए जा रहे 'ऑपरेशन बचपन अभियान' के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने अलीनगर के गोधना चौराहे पर बाल श्रम करते हुए पाए गए 6 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू (मुक्त) कराया है। इन बच्चों को बाद में उनके माता-पिता या अभिभावकों को सौंप दिया गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों को खतरनाक या अमानवीय परिस्थितियों में काम करने से रोकना है। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी (पीडीडीयू नगर) कृष्णमुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

Operation-Bachpan

कैसे चला ऑपरेशन
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, आरक्षी राम जी धुसिया, बाल श्रम अधिकारी चंद्र प्रकाश और एनजीओ सदस्य सौरभ सिंह की संयुक्त टीम ने आज (25 अक्टूबर 2025) अलीनगर गोधना चौराहे पर छापा मारा। इस दौरान, टीम ने 6 छोटे बच्चों को दुकानों या अन्य प्रतिष्ठानों में काम करते हुए पकड़ा, जो बाल श्रम कानून का स्पष्ट उल्लंघन था।

Operation-Bachpan

नियोजकों पर कार्रवाई और जागरूकता
बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद टीम ने तत्काल आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और सभी 6 बच्चों को उनके माता-पिता और अभिभावकों को सुरक्षित सौंप दिया। साथ ही, जिन नियोजकों (मालिकों) या प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा इन बच्चों से काम कराया जा रहा था, उनके खिलाफ नियमानुसार चालान (जुर्माना) और कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने इस अवसर पर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार भी किया। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रतिबंधित या गैर-प्रतिबंधित व्यवसाय में नियोजित करना या उनसे काम कराना कानूनन अपराध है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी बच्चा बाल श्रम का शिकार न हो।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*