जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन सड़क पर शुरूर में फिर हुयी कार्रवाई, पुलिस ने उतारा 233 लोगों का नशा

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों की शामत आ गई है। पुलिस ने इन पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन शुरूर सड़क पर शुरूर चलाया जा रहा है।
 

सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी पर एक्शन

कई दिनों से जारी है चंदौली पुलिस का एक्शन

अलीनगर में दबोचे गए सर्वाधिक दारूबाज


 

चंदौली जिले में सड़क पर, कार में, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है, ऐसा करना आपके और आपकी वजह से दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें जानते सब हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस ने बुधवार देर शाम से लेकर रात तक "ऑपरेशन सड़क पर शुरूर" चला दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चले अभियान में 233 नशेबाजों का नशा काफूर किया गया। पुलिस की कार्रवाई ने सभी को सर्दी में गर्मी का एहसास करा दिया। नागरिकों की सुरक्षा के लिये जनपद पुलिस ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोहरा, एक्सीडेंट और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

 wine Drinkers

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों की शामत आ गई है। पुलिस ने इन पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन शुरूर सड़क पर शुरूर चलाया जा रहा है। दिनांक 29 दिसंबर 023 की रात्रि में ऑपरेशन के तहत 233 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाईजर से टेस्ट किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है, एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कारवाई की जा रही है।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने ऑपरेशन सड़क पर शुरूर के तहत जिसमें कल दिनांक 29 दिसंबर 2023 को थाना मुगलसराय 34, अलीनगर 49, चंदौली 13, सैयदराजा 11, चकिया 17, कंदवा 12, धीना 11, सकलडीहा 17, शहाबगंज 17, बबुरी 26, इलिया 04, नौगढ़ 03 लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की गयी।
  wine Drinkers
चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों व शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।

 wine Drinkers
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को "आपरेशन सड़क पर शुरूर" अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा । भीषण सर्दी के मौसम में पड़ रहे कोहरे से विजिबिलिटी शून्य है इस वजह से जनपद पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा के लिये सभी से अपील करते हुए कहा है कि कोहरा, एक्सीडेंट और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। ताकि आपका और आपके अपनों का नया साल शत प्रतिशत हैप्पी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*