जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दारू पीकर सड़क पर नौटंकी करने वालों पर कसा शिकंजा, 100 से अधिक लोग भेजे गए जेल

समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों व शराब का सेवन करने वालों तथा सड़क पर या सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
 

पुलिस अधीक्षक के फरमान का दिख रहा असर

खुलेआम नशाबाजी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

आपरेशन सड़क पर शुरूर जारी

पिछले 24 घण्टे में 100 से अधिक लोगों पर कार्रवाई

चंदौली जिले की पुलिस में ऑपरेशन सड़क पर शुरूर के तहत काफी तेजी से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिछले 24 घंटे में शुरू की गई कार्यवाही में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 100 से अधिक लोगों को जेल भेजा जा रहा है। इस दौरान पुलिस लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी व जरूरी टिप्स दे रही है।

police action
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा "आपरेशन सड़क पर शुरूर" अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों व शराब का सेवन करने वालों तथा सड़क पर या सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के दौरान पिछले 24 घण्टों में 100 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें कल 28 अक्टूबर 2023 को थाना मुगलसराय 06, अलीनगर 06, चंदौली 02, सैयदराजा 10, चकिया 06, कंदवा 07, धानापुर 04, धीना 03, सकलडीहा 07, शहाबगंज 07, बबुरी 04, बलुआ 34, इलिया 02  लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की गयी है।
इसके अलावा जिला पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही है, बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों व शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने इस सम्बन्ध में कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को ऑपरेशन सड़क पर शुरूर अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा, ताकि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*