जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन': 2025 में अपराधियों के साथ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर भी गिरा गाज, ऐसा रहा SP साहब का एक्शन

वर्ष 2025 में चंदौली जिले में कानून व्यवस्था का नया चेहरा देखने को मिला। एसपी आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में पुलिस ने न केवल बड़े आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया, बल्कि विभाग के भीतर मौजूद काली भेड़ों पर भी कठोर कार्रवाई की।
 

अपराधियों और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर प्रहार

गोवंश तस्करी के खिलाफ ऐतिहासिक बरामदगी

अवैध हथियारों और आर्म्स फैक्ट्रियों का भंडाफोड़

करोड़ों की अवैध शराब और गांजा जब्त

128 अपराधियों को किया गया जिलाबदर

जनपद चंदौली में वर्ष 2025 कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से एक मील का पत्थर साबित हुआ है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कार्यभार संभालते ही अपराधियों के साथ-साथ पुलिस महकमे के भीतर भी शुचिता लाने का बीड़ा उठाया। उनकी कार्यशैली का सबसे कड़ा संदेश तब गया, जब उन्होंने कंदवा थाने के प्रभारी सहित एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता और संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक ही दिन में लाइन हाजिर कर दिया। इस दौरान लगभग 39 कर्मियों को जिले से बाहर भेजा गया और गंभीर मामलों में संलिप्त पुलिसकर्मियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर यह साफ कर दिया कि वर्दी कानून से ऊपर नहीं है।

गोवंश तस्करी के विरुद्ध पुलिस का 'जीरो टॉलरेंस'
चंदौली जिला बिहार की सीमा से सटा होने के कारण गोवंश तस्करी का संवेदनशील केंद्र रहा है। वर्ष 2025 में पुलिस ने यहाँ रिकॉर्ड कार्रवाई की। पूरे साल गोवध निवारण अधिनियम के तहत 162 मामले दर्ज हुए, जिनमें 280 तस्करों को जेल भेजा गया। निरोधात्मक  कार्यवाई में 38 पर गैंगेस्टर तथा 17 गुण्डा  के साथ 178 वाहन  बरामद  तथा  1297 गोवंश  बरामद किया।जिसमे 90 किलो ग्राम गो मांस भी वरामद किया गया । विशेष उपलब्धियों में 25 सितंबर को नौगढ़ पुलिस द्वारा 169 गोवंशों की पैदल तस्करी को रोकना लिए 5 अभियुक जेल भेजा गया  और 5 दिसंबर को इलिया पुलिस द्वारा डीसीएम वाहन से पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे 39 गोवंशों को छुड़ाना शामिल है। इन कार्रवाइयों के दौरान तस्करों ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का दुस्साहस भी किया, जिसका पुलिस ने कड़ा जवाब दिया।

Chandauli Police Crime Statistics 2025  SP Aditya Langhe strict action  illegal liquor seizure Chandauli  Goshala smuggling prevention UP  Arms Act arrests Chandauli police
पशु तस्करों पर कार्रवाई के बाद पकड़े गए लोग व जानवर

अवैध असलहों और आर्म्स फैक्ट्रियों पर प्रहार
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आर्म्स एक्ट के तहत 59 मामले दर्ज कर 73 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।  जिसमे 7 पर  गुण्डा   की कार्यवाई के साथ 71 शास्त्र तथा 91 कारतूस व 8 चापड़ वरामद हुआ । पुलिस की सतर्कता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 31 अगस्त को मुगलसराय पुलिस ने 7 पिस्टल और 3 तमंचे बरामद किए। वहीं, 9 नवंबर को बलुआ पुलिस ने नदेसर क्षेत्र में चल रही एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जहाँ से निर्मित और अर्द्धनिर्मित असलहों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।

 Chandauli Police Crime Statistics 2025  SP Aditya Langhe strict action  illegal liquor seizure Chandauli  Goshala smuggling prevention UP  Arms Act arrests Chandauli police
पकड़े गए असलहों के बारे में जानकारी देते कप्तान

नशे और अवैध शराब के सिंडिकेट का खात्मा
अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में भी चंदौली पुलिस अग्रणी रही। आबकारी अधिनियम के तहत 343 अभियोगों में 843 लोग गिरफ्तार हुए। अलीनगर पुलिस ने जुलाई और सितंबर माह में दो ट्रकों से कुल 13,000 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसे धोखाधड़ी से बिहार ले जाया जा रहा था। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत 59 मामलों में 85 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कंदवा और चंदौली थाना पुलिस ने क्रमशः 127 किलो और 149 किलो गांजा बरामद कर नशे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया।

 Chandauli Police Crime Statistics 2025  SP Aditya Langhe strict action  illegal liquor seizure Chandauli  Goshala smuggling prevention UP  Arms Act arrests Chandauli police
अलीनगर में हुयी शराब तस्करों की गिरफ्तारी

गुंडा एक्ट और महिला सुरक्षा: अपराधियों का जिलाबदर
सड़क छाप गुंडों और आदतन अपराधियों के विरुद्ध 'गुंडा अधिनियम' का प्रभावी प्रयोग किया गया। वर्ष 2025 में कुल 291 मामले पंजीकृत हुए, जिसमें 128 खतरनाक अपराधियों को जिलाबदर किया गया। विशेष रूप से महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर 128 गुंडा एक्ट की कार्रवाइयां की गईं। इन सख्त कदमों से न केवल अपराधियों का मनोबल टूटा, बल्कि आम जनता, विशेषकर महिलाओं और व्यापारियों में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ हुआ है। एसपी आदित्य लाग्हे की इस पारदर्शी और कठोर कार्यशैली ने चंदौली पुलिस की छवि को एक नए स्तर पर पहुँचाया है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*