जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय और इलिया में 25 लीटर अवैध शराब बरामद, बिहार लेकर जा रहे तस्कर गिरफ्तार

चंदौली पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुगलसराय और इलिया पुलिस ने कुल 25.400 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। पकड़े गए तस्करों में बिहार के दो शातिर भी शामिल हैं।

 
 

मुगलसराय और इलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी का शातिर शराब तस्कर विजय गिरफ्तार

बिहार सप्लाई के लिए ले जाई जा रही शराब जब्त

अवैध शराब के साथ कुल 3 अभियुक्त गिरफ्तार

आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज

चंदौली जिले में अवैध शराब के कारोबार और तस्करी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में मुगलसराय और इलिया पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल 25 लीटर अवैध देशी शराब बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Chandauli illegal liquor smuggling news, Mughalsarai police arrest liquor smuggler, Ilia police station alcohol seizure, U

मुगलसराय: ब्लैक में शराब बेचने वाला वाराणसी का तस्कर गिरफ्तार
मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पड़ाव चौराहे के पास चेकिंग के दौरान विजय पुत्र सुक्खू लाल निवासी मंडुआडीह, वाराणसी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 8.400 लीटर अवैध मसाला देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह सुबह 10 बजे शराब की दुकान खुलने से पहले ही अवैध तरीके से शराब बेचता था और प्रत्येक शीशी पर 10 रुपये अतिरिक्त वसूलता था। विजय का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

इलिया पुलिस ने बिहार जा रही शराब की खेप पकड़ी
वहीं, दूसरी ओर थाना इलिया पुलिस ने बिहार सीमा पर सक्रियता दिखाते हुए दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 17 लीटर शराब बरामद की है।

पहली कार्रवाई: थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बा इलिया के पास से राजेश कुमार (निवासी कैमूर, बिहार) को 8 लीटर देशी शराब के साथ दबोचा। वह यह खेप लेकर बिहार जा रहा था।

दूसरी कार्रवाई: बेन चौराहे के पास से पुलिस ने संजय कुमार (निवासी चाँद, बिहार) को 9 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। संजय भी शराब की खेप को बिहार राज्य में खपाने की फिराक में था।

प्रशासन की सख्त चेतावनी
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर और संबंधित क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तीनों मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सीमाओं पर निगरानी और कड़ी की जाएगी।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीमें
मुगलसराय टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला व अन्य शामिल रहे। वहीं इलिया टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह और उपनिरीक्षक साहबदीन यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*