जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर करता था सवारी ढोने काम, चंदौली पुलिस ने दबोचा

संदेह होने पर अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया  कि इस गाड़ी को 2019 में एजेन्सी से निकलवाया था। जिसके बाद लॉक डाउन लग गया और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।
 


रांची से दिल्ली तक पुलिस को देता रहा झांसा

चंदौली पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चालक

फर्जी नंबर प्लेट व कागजात के जरिए ढोता था सवारियां

रांची का शातिर गिरफ्तार

 

चंदौली जिले को सदर कोतवाली पुलिस ने भारत फैमिली रेस्टोरेन्ट के पास से एक ऐसे शातिर वाहन चालक को गिरफ्तार किया, जो फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपनी गाड़ी चलाता था और बिना गाड़ी के कागजात के सवारी ढोने का काम करता था। दिल्ली से रांची वापस जाते समय इसे चंदौली पुलिस ने दबोच लिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग में चन्दौली क्षेत्र में एक सन्दिग्ध व्यक्तियों की वाहन चेकिंग जा रही तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो फर्जी नम्बर प्लेट रजिस्ट्रेशन नं0 JH01 DP 6385 को लगाकर अपनी कार से दिल्ली की तरफ से चन्दौली के रास्ते बिहार की ओर जाने वाला है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ा।

बताया जा रहा है कि यह गाड़ी चालक गौरव कुमार पुत्र शम्भू प्रसाद  डोरन्डा थानाक्षेत्र जनपद रांची झारखण्ड का रहने वाला है। इसकी उम्र 26 वर्ष है। इसे भारत रेस्टोरेन्ट ढाबे के पास NH-2 हाइवे के पास से गिरफ्तार किया। इसके पास से  तलाशी में उसके पास  से गाड़ी का फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नं0 JH01 DP 6385 का प्राप्त हुआ, जिसका सत्यापन ई चालान एप्प के माध्यम से किया गया तो पुलिस ने पाया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नं. पर अंकित चेचिस नं. व इंजन नं. व बरामद वाहन का चेचिस नं. व इंजन नं. भिन्न-भिन्न है।

संदेह होने पर अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया  कि इस गाड़ी को 2019 में एजेन्सी से निकलवाया था। जिसके बाद लॉक डाउन लग गया और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। इसके बाद से रही फर्जी नम्बर प्लेट व अलग-अलग गाडियो की फर्जी आर.सी. बनवाकर एवं फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध तरीके से उक्त वाहन को चलाने लगा और सवारी ढोकर पैसे कमाने लगा। उसने कहा कि इस गाड़ी को वह रांची क्षेत्र में ही चलाता था। किन्तु एक सवारी दिल्ली की मिल गयी तो उसे लेकर दिल्ली गया था और वहां से उक्त सवारी को छोड़कर वापस रांची जा रहा था और रास्ते में नाश्ता करने के लिये ढाबे पर रुका था कि पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से फर्जी आरसी व एक ड्राइविंग लाइसेन्स, दो  मोबाइल फोन व 7650 रुपये नगद मिले हैं। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, राजकुमार पाण्डेय, सूरज सिंह, सिपाही रजनीश मिश्रा, कुलदीप, ओम प्रकाश पाण्डेय शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*