डीसीएम में लादकर जा रहे थे जानवर, चंदौली पुलिस ने कर लिया बरामद
प्रयागराज के 2 पशु तस्कर हुए अरेस्ट
22 जीवित बैल हुए बरामद
बड़े साहब ढाबा के पास से हुयी गिरफ्तारी
जिले के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में दिनांक 31 जनवरी 2024 को अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जुर्म जरायम व वध हेतु गोवंशीय पशुओं की तस्करी की रोकथाम के क्रम में की जा रही चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर बड़े साहब ढाबा के पास से पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि सर्विस लेन से एक अदद डीसीएम DN 09 V 9012 के ढाले जो पूरी तरह से तिरपाल से ढंक कर छुपाकर वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल परिवहन करते समय 22 जिन्दा गोवश (बैल) व 3 मृत गोवश (बैल) को बरामद करते हुये 2 पशु तस्करों को धारा 3/5A/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भादवि में गिरफ्तार किया गया व थाना कोतवाली चन्दौली में नियमानुसार अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी ग्राम रसार बरौत थाना हण्डिया जिला प्रयागराज और करिया उर्फ जय प्रकाश पुत्र राजेश निवासी बेलसी बरौत थाना हण्डिया जिला प्रयागराज शामिल हैं।
इनको पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह और सूरज सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*