जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली कोतवाली पुलिस ने पकड़े 2 वारंटी, दोनों को भेजा जेल

2023 में दर्ज मामले में इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर सपा के नेताओं के द्वारा दबाव बनाने की कोशिश की जा रही थी।
 

कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जानिए किस मामले में थी पुलिस को इनकी तलाश

चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 2 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया गया है, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले में राजनीतिक रूप से दबाव देने की भी कोशिश की जा रही थी।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित व वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या  274/23 धारा 419, 420,406, 504,506, 467,468,471,120 बी भारतीय दंड विधान थाना व जनपद चंदौली में वांछित चल रहे अभियुक्त- काशी यादव पुत्र नथुनी यादव निवासी ग्राम बसारिकपुर थाना तथा राममनोहर यादव पुत्र स्वर्गीय बच्चन यादव निवासी ग्राम बनौली खुर्द को सकलडीहा पुल के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम व विधिक कार्यावाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 2023 में दर्ज मामले में इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर सपा के नेताओं के द्वारा दबाव बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन पुलिस के आगे नेताओं की एक न चली।
इन दोनों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के साथ उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा तथा कांस्टेबल मोहित शर्मा सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*