जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने पकड़े 3 वारंटी, शहाबगंज-चंदौली-नौगढ़ में हुयी गिरफ्तारी

चंदौली जिले की शहाबगंज-चंदौली-नौगढ़ थाना पुलिस ने वारंटी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में 3 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 

चंदौली कोतवाली पुलिस ने अश्वनी मिश्रा को पकड़ा

शहाबगंज पुलिस ने फूलचन्द यादव को भेजा जेल

नौगढ़ पुलिस ने जवाहिर को किया अरेस्ट

 

चंदौली जिले की शहाबगंज-चंदौली-नौगढ़ थाना पुलिस ने वारंटी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में 3 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तीनों को थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। साथ में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित अपराधियों व वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) विनय सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल यादव के मार्गदर्शन में व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शहाबगंज  व थाना प्रभारी चंदौली के कुशल नेतृत्व में थाना शहाबगंज व थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा  कुल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। 
नाम पता वारंटी अभियुक्त- 
1.फूलचन्द यादव पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम कोलउर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष 
अभियोग का विवरण- 
मुकदमा नंबर- 585/98 सरकार बनाम फूलचन्द वगैरह4/71(1) खनन अधिनियम व  धारा 379/411 भा.द.वि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी का स्थान – 
अभियुक्त के घर  ग्राम कोलउर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर  

थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार-
नाम व पता अभियुक्त-
अश्वनी मिश्रा पुत्र दीन दयाल मिश्रा निवासी गौतमनगर कस्बा थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 44 वर्ष
अभियोग का विवरण-
मुकदमा अपराध संख्या 132/2001 धारा 379/411 भादवि थाना व जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी का स्थान –
अभियुक्त के घर गौतमनगर कस्बा थाना व जिला चन्दौली

नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को उपनिरीक्षक अवधेश सिंह मय टीम द्वारा तलाश वारण्टी के क्रम में निर्गत NBW केश नंबर 467/1995 सरकार बनाम जवाहीर धारा 26 F AC थाना नौगढ से सम्बन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त को समय 10.30 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण – 
1. जवाहिर पुत्र गोवर्धन नि0 कोठीघाट  थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र करीब 50 वर्ष

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*