कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 103 लीटर अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बस में शराब लादकर ले जा रहे थे बिहार
सटीक मुखबिरी से पुलिस ने की गिरफ्तारी
मझवार रेलवे स्टेशन के पास हुए गिरफ्तार
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक बस से परिवहन की जा रही 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 60600/-रु0 बताई जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब व शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस मझवार रेलवे स्टेशन के पास सघन चेंकिग अभियान के दौरान एक बस से परिवहन की जा रही 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 281/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक सूरज सिंह मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि चकिया चौराहे से एक बस वाहन संख्या UP65JT6809 चली हैं शराब तस्करों द्वारा उस पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब लादी गयी हैं जिसे वे लोग बिहार लेकर जाने वाले हैं मुखबिर की सूचना पर चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मझवार रेलवे स्टेशन के पास आकर हाईवे से आने वाले वाहनों को रोक कर चेक करने लगे। कुछ समय उपरान्त उक्त बस आता हुआ दिखाई दिया जिसे चन्दौली पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सड़क किनारे रुकवा कर चेक किया गया तो उक्त बस पर सवारी भी बैठे हुए थे। जिसके उपरान्त थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम बस के गेट के पास रखे हुए बैटरी के डिब्बो को खुलवाकर चेक करवाया गया तो...
1. Livguard Inver Tuff XLL काले लाल डिब्बे से एक सफेद रंग की बैटरी जिसपर लाल प्लेट लगी हुई थी बरामद हुयी जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक 8 पीएम प्रत्येक 18 एमएल कुल 17.200 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
2. Active Low Maintance Battery नीले रंग के डिब्बे को खोल कर देखा गया तो उसमें सफेद रंग की बैटरी जिस पर काली प्लेट लगी हुई बरामद हुआ जिसे खोलकर देखने पर उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक 8 पीएम प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
3. Active Low Maintance Battery नीले रंग के डिब्बे को खोल कर देखा गया तो उसमें सफेद रंग की बैटरी जिस पर नीली रंग की प्लेट लगा बरामद हुआ जिसे खोलकर देखने पर उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक आफीसर च्वाइस प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
4. Luminous कम्पनी के बैटरी के डिब्बे को खोल कर देखा गया तो उसमें सफेद रंग की बैटरी जिस पर लाल प्लेट लगी बरामद हुआ जिसे खोलकर देखने पर उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक आफीसर प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 लीटर अंग्रेजी शराब कुल मिलाकर 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पूछताछ विवरण-
बरामद शराब के संबंध में बस ड्राइबर, कण्डेकटर व मैनेजर से पूछा गया तो बस मैनेजर राम प्यारे सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब यह बस हम लोग मारूती नगर बस स्टैण्ड लंका वाराणसी से सवारी लादकर ले आ रहे थे व चकिया तिराहे शंकर चौधरी नाम का एक व्यक्ति हैं जिसनें यह शराब बिहार ले जाने के लिए बस मे रखवाया है। जिसे लेकर हम औरंगाबाद बिहार ले जा रहे थे वहां एक डीलर है जो यह शराब लेकर हमें अच्छे खासे पैसे हमें दे देता है उसका नाम पता मुझे नहीं पता है हम सभी लोग मुनाफे के पैसे को आपस में बराबर-बराबर बाट लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.दीपक पाण्डेय पुत्र नेपाल पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्रा0 रतवार थाना भभुआ जिला कैमूर भभुआ बिहार
2.राम प्यारे सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी ग्राम तेतरिया थाना NTPC खैरा जिला औरंगाबाद बिहार उम्र 54 वर्ष
3.मनोज कुमार सिंह पुत्र स्व0 बृज बिहारी सिंह निवासी बराही थाना माली जिला औरंगाबाद बिहार उम्र 50 वर्ष
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा तथा हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल शुभम शर्मा सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*