शुभम पांडेय से मारपीट करने के मामले में 4 अरेस्ट, जानिए क्या था पूरा मामला
रेस्टोरेंट से निकले युवक पर हमला
मझवार गांव निवासी पीड़ित शुभम पांडेय हो गया था घायल
चंदौली पुलिस ने 4 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले में शांति व्यवस्था भंग करने और मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, चंदौली कोतवाली पुलिस ने मारपीट के एक मामले में वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को की गई। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 294/25 से संबंधित 4 अभियुक्तों को सुबह करीब 11:50 बजे हिरासत में लिया।
पूरा मामला तब सामने आया जब शनिवार को मझवार गांव निवासी पीड़ित शुभम पांडेय ने आरोप लगाया कि वह रेस्टोरेंट में खाना खाकर बाहर निकल रहे थे। तभी जसौली और आसपास के कुछ गांवों के लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट की यह पूरी घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
पुलिस के अनुसार, इस मारपीट में वांछित आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह, सौरभ सिंह, आलोक सिंह, वैभव सिंह और गुड्डू यादव के रूप में हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक सिंह को चंदौली नगर पंचायत का चुनाव लड़ने वाले भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के एक पदाधिकारी का बेटा बताया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1. अभिषेक सिंह पुत्र ओम प्रकाश (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम फुटिया
2. सौरभ सिंह पुत्र कुमार अविनाश उर्फ बच्चा (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम गोरारी (थाना बबुरी)
3. आलोक पुत्र नरेन्द्र (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम धुरीकोट
4. धनंजय उर्फ गुड्डू यादव पुत्र स्व. महंगू यादव (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम जसौली
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह और कांस्टेबल अरविंद कुमार शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






