जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर-बलुआ-सैयदराजा पुलिस ने पकडे़ 4 वारंटी, जानिए क्या थे मुकदमे

वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के दौरान आज जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। 
 

बलुआ पुलिस द्वारा वारण्टी सुरेन्द्र यादव को पकड़ा

सैयदराजा पुलिस ने  सुभाष चौहान को पकड़ा

धानापुर ने रामप्यारे व सुरेंद्र को पकड़कर भेजा जेल

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं,  जिसके क्रम में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के दौरान आज जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। 

बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देशों के क्रम में  क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में बलुआ, सैयदराजा व धानापुर पुलिस के द्वारा 4 वारंटियों को पकड़ जेल भेजा गया।
 

 arrested 4 warrantee

थाना बलुआ पुलिस द्वारा आज दिनांक 07 जनवरी 2024 को थाना बलुआ पुलिस द्वारा वारण्टी सुरेन्द्र यादव पुत्र दुलार यादव  निवासी महराजगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली को ग्राम महराजगंज से समय 07.50 बजे गिरफ्तार किया गया,  जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  
 

मुकदमा नंबर - 2145/14 अपराध संख्या-  C-5/06 धारा 323/325/504 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। 

 arrested 4 warrantee

सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा  आज उपनिरीक्षक उदयभान यादव मय हमराहियान द्वारा वारण्टी सुभाष चौहान पुत्र दन्तू निवासी दुधारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को समय 09.40 बजे उसके घर ग्राम दुधारी से गिरफ्तार किया गया।  न्यायालय के मुकदमा नंबर 4052/07 अंतर्गत धारा 323/504 भा.द.वि. में  गिरफ्तार करके कार्रवाई की गयी।  

इसके अलावा धानापुर पुलिस द्वारा वारण्टीयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 2 वारण्टियों को पकड़ा है। जिसमें  रामप्यारे राम पुत्र मीता राम और सुरेंद्र पुत्र स्व. परशुराम को पकड़ा गया। इनको ग्राम तोरवां थाना धानापुर जिला चंदौली से पकड़ा गया। इनको सम्बन्धित मुकदमा नंबर 1463/18 अपराध संख्या 93/18 धारा 323/504/506/308 भादवि  न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली से इनके खिलाफ वारंट जारी था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*