जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली कोतवाली पुलिस ने पति-पत्नी समेत 4 को भेजा जेल, कोर्ट से जारी था गैर जमानती वारंट

पुलिस ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 265/23 धारा 323/504 भादवि दर्ज है और गिरफ्तारी के बाद सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
 

पुलिस की टीम द्वारा 4 वारंटी अभियुक्त हुए गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने मसौनी गांव से किया अरेस्ट

जानिए क्या था इन पर आरोप

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने 2023 में दर्ज एक मामले में गैर जमानती वारंट के अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा है। पकड़े गए लोगों में दो महिला और दो पुरुष हैं और पत्नी बताए जा रहे हैं।  

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछितों व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी NBW में 4 वारण्टी अभियुक्तों को पकड़ा है। ये सभी  मसौनी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनको पुलिस ने घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 265/23 धारा 323/504 भादवि दर्ज है और गिरफ्तारी के बाद सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार किए गए वारंटी के नाम–  
1.महेन्द्र पुत्र सोमारु, 2. बेचू पुत्र मुराहु 3. शारदा पत्नी महेन्द्र  4. मुन्नी पत्नी बेचू

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक यज्ञनरायण यादव के साथ हेड कांस्टेबल रामदयाल यादव, संतोष सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा सिंह और महिला होमगार्ड कंचन देवी शामिल थीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*