सदर कोतवाली पुलिस ने तीन गाड़ियों के साथ 5 पशु तस्करों को दबोचा
जमुनीपुर इलाके से बिहार जा रहे थे पशु तस्कर
3 मैजिक गाड़ी में लदे थे जानवर
गाड़ी से चापड़ भी हुआ बरामद
चंदौली पुलिस ने बीती रात दबोचा
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र इलाके में पशु तस्करी के लिए जा रहे हैं 3 मैजिक गाड़ियों पर जानवरों को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक समेत पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी पशु तस्कर चंदौली जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक संतोष कुमार जब अपने हमराहिओं के साथ जमुनीपुर से बिहार जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उनको 3 टाटा मैजिक रास्ते से आती हुई दिखाई दी। इस दौरान जब उन्होंने इन गाड़ियों को चेक किया तो उन पर जानवर लदे मिले। इस दौरान गाड़ी में बैठे 5 लोगों को उतार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से तीन चापड़ भी बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि जो गाड़ियां बरामद हुई हैं, उनके नंबर यूपी 62 एटी 0172, यूपी 67 एटी 6649 और यूपी 67 एटी 5885 हैं। पुलिस इस मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी 5 पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पशुओं में विशाल पुत्र पप्पू, अजय पुत्र कैलाश, सुनील पुत्र महेंद्र, विकास पुत्र गुड्डू और अजय पुत्र खदेरन हैं। यह सभी चंदौली जिले के रहने वाले हैं। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रूप नारायण सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र व ओमप्रकाश पांडे शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*