जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने पकड़े 5 वारंटी, इन थाना इलाकों में हुयी गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक प्रवृत्ति के अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
 

जारी है वारंटियों के खिलाफ अभियान

5 वारंटियों को गिरफ्तार कर की कार्रवाई

कंदवा-सैयदराजा-धीना-चंदौली कोतवाली में कार्रवाई

 

चंदौली जिले में वारंटियों एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अलग अलग थाना इलाकों में 5 वारंटियों को अरेस्ट किया है, ताकि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न हो। पुलिस ने कहा कि प्रत्येक अपराधी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले में पुलिस कप्तान  द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए आदेश के क्रम में चलाए गए गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

arrested 5 warrantees

पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक प्रवृत्ति के अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटियों का विवरण निम्नवत है:-

थाना कन्दवा
1. सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजनाथ निवासी ग्राम घोसवां थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
(मु0अ0सं0  43/06  धारा 323/504/506/325)

arrested 5 warrantees

थाना सैयदराजा
2-बुद्धू उर्फ बाढ़े पुत्र डोमन निवासी वार्ड नं. 03 कस्बा व थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
(मु0अ0सं0 27/2007 धारा 8/22 NDPS ACT)

थाना चन्दौली
3-अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 सुभाष चन्द्र नि0 नमला अभुआ थाना भरथौली जिला एटा एवम् हाल पता छित्तो,चन्दौली।
(मु0नं0 182/11 व मु0 अ0 सं0 304/10 धारा 323/504/325 भा0द0वि0)
4-शेरू पुत्र स्व0 महेन्द्र राम नि0 ग्राम बिसौरी थाना व जिला चन्दौली।
(मु0नं0 182/11 व मु0 अ0 सं0 304/10 धारा 323/504/325 भा0द0वि0)

arrested 5 warrantees

थाना धीना
  5-राजकुमार प्रजापति पुत्र सुक्खु प्रजापति निवासी ग्राम मलियान गली कमालपुर थाना धीना चन्दौली। (मु0नं0 557/18 धारा 419/420 भा0द0वि0)

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*