बलुआ, कंदवा, धीना व सैयदराजा पुलिस ने मिलकर पकड़े 8 वारंटी
जिले में चल रहा है अभियान
धीना तथा कंदवा पुलिस ने पकड़े 6 वारंटी
सैयदराजा में भी 2 वारंटी हुए अरेस्ट
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना व प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इसी के क्रम में चलाए गए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज दिनांक 6 दिसंबर को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 8वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
थाना बलुआ-
वारण्टी राधेश्याम पुत्र सिरपति नि0ग्रा0 महुअर थाना बलुआ जनपद चन्दौली थाना कन्दवा
कैलाश पुत्र वंशी नि0 ग्राम केतकहनी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली थाना धीना
शिवा सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम जमुर्खा थाना धीना जनपद चन्दौली
बाबूलाल पुत्र श्याम देव निवासी ग्राम पिपरी कुटिया थाना धीना जनपद चन्दौली
पप्पू पुत्र शंकर निवासी ग्राम पिपरी कुटिया थाना धीना जनपद चन्दौली
सुरेश पुत्र जंगीराम निवासी ग्राम मोहनभिट्टी थाना धीना जनपद चन्दौली
सैयदराजा पुलिस -
बालकिशुन पुत्र स्व. सुन्नर नि. कोनिया थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
मिठाई साहनी पुत्र हरिकिशुन निवासी ग्राम कोनिया थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*