जिले में ताबड़तोड़ हो रही है वारंटियों की गिरफ्तारी, आज 8 वारंटी भेजे गए जेल
चंदौली जिले के माह मार्च के प्रथम दिन थाना बलुआ पुलिस ने 05 वारण्टियों व थाना मुगलसराय पुलिस टीम ने 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है।
बलुआ पुलिस ने 5 वारण्टियों को दबोचा
मुगलसराय पुलिस ने 3 वारण्टियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अलग अलग मामलों में चल रहे थे फरार
चंदौली जिले के माह मार्च के प्रथम दिन थाना बलुआ पुलिस ने 05 वारण्टियों व थाना मुगलसराय पुलिस टीम ने 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में थाना बलुआ पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 में रिकार्ड कुल 56 वारण्टियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।
इसी क्रम में आज माह मार्च के प्रथम दिन प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में आज थाना बलुआ पुलिस द्वारा 05 वारण्टियों को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चन्दौली भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरणः-
1. कूर्सिन राम पुत्र राजनाथ राम नि0 तारगांव अजगरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 3483/17 मु0अ0सं0 196/2009
2. शुभम मिश्रा पुत्र रंगई मिश्रा उर्फ रामप्रसाद नि0 मारुफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2571/17 एनसीआर 46/2016
3. राजनाथ पुत्र रामनरेश निवासी तिवारीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2059/17 एनसीआर न0 67/2014
4. सारनाथ पुत्र रामनरेश निवासी तिवारीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2059/17 एनसीआर न0 67/2014
5. प्यारेलाल पुत्र रामनरेश तिवारीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2059/17 एनसीआर न0 67/2014
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में SHO विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दलीप राम, हेड कांस्टेबल शिवराज मौर्या, कांस्टेबल राजू सिंह सम्मलित रहे ।
वही थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा 1. राजेन्द्र पुत्र मुन्नी उम्र 70 वर्ष 2. सुदर्शन पुत्र राजन उम्र 41 वर्ष 3. दिलीप पुत्र राजन उम्र 32 वर्ष निवासीगण हिनौली थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली सम्बन्धित मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा निर्गत वारण्ट मु0न0-3013/11 धारा-323/504/506/452/427/392 भादवि राजकुमारी देवी बनाम सुदर्शन आदि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को ग्राम हिनौली में उनके घर के दरवाजे से आज मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया । बाद गिरफ्तारी उपरोक्त वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता वारंटीगण-
1. राजेन्द्र पुत्र मुन्नी उम्र 70 वर्ष
2. सुदर्शन पुत्र राजन उम्र 41 वर्ष
3. दिलीप पुत्र राजन उम्र 32 वर्ष
समस्त निवासीगण हिनौली थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक जनक सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*