जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की बाइक लेकर बिहार जा रहे थे 'मिठाई' के बेटे, पुलिस ने दबोचा

 

चंदौली जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखानी शुरू की है और आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

 पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने अपने हमराहियों के साथ वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की तो दो व्यक्ति चोरी की बाइक से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उसको रोक कर जांच पड़ताल की तो सारे मामले का खुलासा हो गया।

Bike

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार चोरी की बाइक से बिहार की ओर जा रहे हैं, तभी उन्हें वन इंडिया मार्ट के पास से धर दबोचा गया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों बाइक चोरों का नाम जितेंद्र चौहान पुत्र मिठाई चौहान और राकेश राजभर पुत्र मिठाई लाल है। जितेंद्र चौहान अलीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि राकेश राजभर रोहनिया थाना क्षेत्र के दाउतपुर गांव का निवासी बताया जाता है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*