जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस का बड़ा एक्शन, कई थानों पुलिस ने की कार्रवाई, 20 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली जिले में आज कई थानों की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले में आज कई थानों की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे विशेष अभियान के तहत थाना शहाबगंज द्वारा 02, थाना सैयदराजा द्वारा 03, थाना बलुआ द्वारा 01, थाना सकलडीहा द्वारा 01, थाना धीना द्वारा 01, थाना धानापुर द्वारा 03, थाना बबुरी द्वारा 03 व थाना चकिया द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


थाना शहाबगंज

थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टीगण को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मुकदमा नंबर 421/2011 दुर्गा देवी बनाम पुनवासी धारा 323,452,504,506 भारतीय दंड विधान थाना शहाबगंज में पंजीकृत था ।  


नाम पता वारंटी अभियुक्त- 
1.पुनवासी पुत्र शिवहरख यादव 
2.रामधनी पुत्र शिवहरख निवासीगण ग्राम बयापुर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

चंदौली जिले में आज कई थानों की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना सैयदराजा-  

थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टीगण को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  
1-राजेश कुमार यादव पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 


सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा अपराध संख्या-  149/07 धारा 3/5ए//8 गोवध निवारण 

2- डिस्को उर्फ संतोष तिवारी पुत्र गणेश तिवारी 
3- कल्लू उर्फ सर्वेश तिवारी पुत्र चन्द्रमा तिवारी निवासीग्रण ग्रआम छत्रपुरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 
सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा अपराध संख्या 6/15 धारा 323/504/506 से 


थाना सकलडीहा-
थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त-
संदीप पाण्डेय पुत्र काशीनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम पन्डुकपुरा धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष सम्बन्धित मुकदमा नंबर 149387/22 अन्तर्गत धारा 138 NIA Act थाना कैण्ट जनपद वाराणसी मा0 अति0 न्यायालय जनपद वाराणसी

थाना धानापुर-
थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टीगण को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

1.तौहीद आलम उर्फ शिब्बू पुत्र आलम गिरि निवासी धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली 
सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा नंबर 14302/23 धारा 138 NI ACT

2.मुराहू पुतर स्व0 पुनवासी निवासी ग्राम नगवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली 
सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा नंब 217/2012 धारा 3/5,A/8 व 11 पशु क्रूरूता अधि0

3.जोखू राम पुत्र मूरत राम निवासी ग्राम नगवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली 
सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा नंब 217/2012 धारा 3/5,A/8 व 11 पशु क्रूरूता अधि0

चंदौली जिले में आज कई थानों की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना धीना-
थाना धीना पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता-
महेन्द्र पुत्र बिहारी निवासी विरना थाना धानापुर जनपद चन्दौली

 सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा नंब 1444/2017 अ0सं0 120/03 धारा 3/5ए/8 गो वध निवारण अधि0 व 11पशु क्रूरता अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली  

थाना बलुआ-

थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-
अनिल सिंह पुत्र श्यामदेव सिंह निवासी ग्राम रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष
 सम्बन्धित विद्युत वाद सं0 – 478/24 धारा 138(1) विद्धुत अधि0

थाना बबुरी-

थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टीगण को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार वारण्टीगण का नाम, पता व सम्बन्धित अभियोग- 
1-सुग्रीव यादव उर्फ सियाराम उर्फ शिव पुत्र पोतन यादव निवासीगण ग्राम  रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चन्दौली 
2.विरेन्दर हरिजन पुत्र श्यामा हरिजन  निवासी ग्राम रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चन्दौली
सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा नंब 265/03 धारा 379,427ए भादवि0 तथा 
3.अजय पुत्र जंगी निवासी ग्राम उतरौत थाना  बबुरी जनपद चन्दौली
सम्बन्धित अभियोग- मुकदमा नंब 760/04 धारा 323,504,506,427 भादवि0 थाना बबुरी जनपद चन्दौली नाम व पता वारण्टी


थाना चकिया-
थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 06 वारण्टीगण को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा वारंटी का विवरण- 
1.मुन्ना उर्फ मुन्नू पुत्र लालजी निवासी मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौल 
2.रामअवतार पुत्र शोभू निवासीगण मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली 
3.रामसूरत उर्फ सूरत पुत्र शोभू निवासीगण मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली
 4. सुबास उर्फ बिट्टू पुत्र दीनानाथ निवासी वार्ड नं0 9 विभुतिनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली
5.छोटन बिन्द पुत्र रामसकल निवासी ग्राम डेढौना थाना चकिया जनपद चन्दौली
6.सुखराम पुत्र बच्चाराम निवासी नेवाजगंज थाना चकिया जनपद चन्दौली 
अपराधिक इतिहास-
1.एनबीडब्लू सीएन नं0 1009/2007  बनाम मुन्ना धारा 506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.एनबीडब्लू सीएन नं. 706/2001 बनाम रामअवतार, रामसूरत उर्फ सूरत धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली 
3.एनबीडब्लू सीएन नं. 81/2005 बनाम सुबास उर्फ बिट्टू धारा 13 जुआ अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली 
4.एनबीडब्लू सीएन नं. 1010/2001 बनाम छोटन बिन्द धारा 60 आबकारी अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली 
5.एनबीडब्लू सीएननं0 1080/04 धारा 380/411 भादवि बनाम सुखनन्दन थाना चकिया जनपद चन्दौली

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*